AUDIOBOOK

About
हिंदुओ में तीन आदि देव हैं - ब्रह्मा, विष्णु, महेश. महेश यानि शिव अपने अलौकिक व्यक्तित्व में निराले हैं. वे बम भोले हैं, प्रकृति और संस्कृति, स्त्रीत्व और पौरुष उनमें लीलामय हैं. ऐसे शिव की कथा कहता है डॉक्टर अशोक शर्मा का यह उपन्यास.