AUDIOBOOK

About
अलिफ लैला एक ऐसी नवयुवती की कहानी है, जिसने एक ज़ालिम बादशाह से विवाह करने के बाद न केवल उसका हृदय परिवर्तित कर दिया, अपितु अनेक नवयुवतियों का जीवन भी बचा लिया। उस युवती की प्रत्येक रात अमावस्या की रात बनकर आती थी और प्रत्येक सवेरा उसे कुछ साँसों का अवकाश देकर चला जाता था, किन्तु उस ज़ालिम बादशाह के साथ विवाह करने के बाद उस युवती ने नवजीवन प्राप्त किया। किस प्रकार वह युवती बादशाह को प्रत्येक रात एक नयी कहानी सुनाकर अपने जीवन को बचा लिया करती थी और किस प्रकार उसने अपने देश की अनेक युवतियों को जीवन-दान दिया, प्रस्तुत पुस्तक में उन्हीं रोचक एवं बुद्धिमत्तापूर्ण कहानियों को संगृहीत किया गया है। हमें आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि हिन्दी के पाठक इस पुस्तक को सुनकर अवश्य लाभान्वित होंगे।